मनासा: आज सर्व समाज द्वारा विशाल धरना सरकार के खिलाफ प्रदर्शन मनासा में कोर्ट के सामने हुआ संपन्न जहा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बहुत कुछ मुद्दे अपने रखे धरने का आयोजन करता आर सागर जी कछावा ने विभिन्न मांगो को लेकर सर्व समाज एकत्रित होकर धरना दिया जहा कछावा जी द्वारा बताया गया की किसानों की जमीन सरकार द्वारा प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों को अवेद बताकर छीनी जा रही है।DBL कंपनी ,जो खिमला में चल रही सोलर कंपनी राजस्व विभाग जिसे रजिस्ट्री के साथ साथ नामांतरण होनाऐसी बहुत सी कंपनिया किसानों को जमीनों को छीनने का काम कर रही है केसे स्मार्ट मीटर जो लगाए जा रहे हे ये पहले जी लगे थे उनसे कई ज्यादा बिल पैसे अवैध पैसे वसूली का काम कर रही ही सरकार इसलिए धरने में शामिल सभी किसानों ने तहसीलदार एसडीएम कार्यालय पर जाकर ज्ञापन दिया जहा सभी समस्याओं को लेकर महोदय ने आसवान दिया।धरने में आए कार्यक्रम अथिति आर सागर कछावा ,पालीवाल जी,मगलेश जी संगाई,सुरेश,जी धनगर ,कैलाश जी राठौर,रावत जी,लखन जी तुगनावत हतुनिया एव बाहर से आए सभी किसान लोग बड़ी संख्या में एसडीएम तहसीलदार कार्यालय जाकर अपनी विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन दिया तथा सभी किसान लोग उपस्थित रहे।