logo

रक्षाबंधन पर एक जरुरतमंद बहन को अनेक भाईयों की आवश्यकता है, हमारी इस खबर के माध्यम से आप भी करे इस बहन की मदद।

जीरन तहसील के गांव हरवार में आज फिर एक परिवार को आपकी जरूरत है !! ग्राम हरवार के गोविन्दराम अहिरवार को अचानक 6 माह पूर्व लकवा हो गया और इनके 17 वर्षीय पुत्र शुभम भी अचानक लकवे से पीड़ित होकर खुद से बैठ भी नहीं सकता !! दोनों पिता पुत्र पूर्व रूप से विकलांग हो गए है और घर में कमाने वाला कोई नहीं है !! टीन शेड के कच्चे घर के रहने वाले इस परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है !! आज यें परिवार अपना ईलाज भी नहीं करवा पा रहा है !! गोविन्द जी की धर्मपत्नी नंदू बाई नीमच प्रशासन के पास भी मदद मांगने गई थी पर मदद के नाम पर इनके बैरंग लोटा दिया गया और कोई मदद नहीं की गई !! नीमच हमेशा पीड़ित मानवता की सेवा में हमेशा आगे आया है !! आपका छोटा सा सहयोग एक परिवार को संबल प्रदान करेगा !! आपसे निवेदन है कि हरवार जिला नीमच निवासी इस परिवार की हरसंभव मदद करें !! धन्यवाद !!...................... Bank details Shubham U/G Nandubai Account no. 3409098070 IFSC- CBIN0281634 Central bank of India Jeeran MP पीड़ित परिवार का मोबाईल न 8120940868

Top