सीएम राइस कन्या शाला मानपुर की छात्राएं स्कूल के शिक्षको से साथ थाना के कार्यप्रणाली की जानकारी लेने हेतु थाना मानपुर के भ्रमण पर आयी तब थाना मानपुर प्रभारी उनि मुकेश मर्सकोले द्वारा सभी छात्राओं को स्वागत चॉकलेट खिलाकर मुंह मीठा करके किया । उसके पश्चात थाना स्टाफ द्वारा बारी-बारी से थाने के समस्त कार्यो के बारे में बताते हुये संपूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कराया । थाना में क्या-क्या कार्य होते है पुलिस किन-किन परिस्थितियों में कैसी-कैसी चुनौतियों का सामना करते हुये कार्य करती है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताई गई । थाना भ्रमण के दौरान छात्राओं को महिला संबंधी अपराधो, गुड टच – बैड टच इत्यादि के बारे में बताते हुये विषम परिस्थितियों से निपटने हेतु महिला हेल्पलाईन नंबर 1090 एवं डायल 100 की जानकारी दी गई । इसके साथ वर्तमान में घट रहे सायबर अपराधो की जानकारी देते हुये उनसे बचाव के तरीके के बारे में भी बताया गया, सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी देते हुये कहा गया कि सायबर अपराध घटित होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दर्ज कराएं साथ ही परिवार के सभी सदस्यों को इस बारे में बतायें । छात्राओं द्वारा उत्सुकतापूर्वक पुलिस विभाग में भर्ती होने एवं योग्यता व तैयारी के बारे में पूछने पर थाना स्टाफ महिला आक्षक प्रिया द्वारा पुलिस में भर्ती की प्रक्रिया एवं चाही गई योग्यता के बाते में बताते हुये छात्राओं की शंका का समाधान किया ।