logo

साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन एवं जय श्री आरोग्य जनकल्याणकारी संस्था नीमच के संयुक्त तत्वाधान में नि शुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया !

आज दिनांक 22 अगस्त 2024 को साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन एवं जय श्री आरोग्य जनकल्याणकारी संस्था नीमच के संयुक्त तत्वाधान में आज साक्षी फाउंडेशन के कार्यालय नगर पालिका के सामने चंद्र भवर पर निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया आयोजन का प्रारंभ समाजसेवी एवं साक्षी फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष चोपड़ा एवम साक्षी फाउंडेशन के वरिष्ठ सरक्षक वासुदेव गर्ग, फाउंडेशन के लीगल एडवोकेट सुनील पटेल, साक्षी फाउंडेशन सचिव विनोद कुमार ईरवार जयश्री आरोग्य संस्था सचिव गर्ग टीना गेहलोत के द्वारा किया गया कार्यक्रम में शुगर, बीपी , कब्ज जैसी बीमारियों का निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया । एवं नाडी वेद डॉक्टर यगेश चौधरी ने बताया कि किस प्रकार आयुर्वेदिक लोशन द्वारा हाथों पर मालिश कर शुगर ,बीपी कब्ज, डायबिटीज जैसी बीमारियों को नियंत्रित किया जा सकता है की जानकारी दी गई एवं कार्यक्रम में साक्षी फाउंडेशन से मुकेश चोपड़ा (कालू भैया ) संजय पवार, महेश शर्मा ,किरण शर्मा, आशीष चौहान( कोच) सोना अमराज की उपस्थिति रही एवं जयश्री आरोग्य जनकल्याण कारी संस्था से गुणवंत जी गोयल, रेखा जाटव ,शिल्पा गहलोत, नीतू जाट, जितेंद्र व्यास की उपस्थिति रही

Top