logo

अ भा ख म संघ के चरण बद्ध आंदोलन का प्रथम चरण में जन जागरण किया गया ,,राजेश द्विवेदी !

भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ (बीएमएस) जोहिला क्षेत्र के महामंत्री राजेश द्विवेदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताए कि ,भारत वर्ष के कोल उद्योग के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कोल उद्योग प्रभारी वा हम सबके गार्जियन परम आदरणीय श्रीमान के लक्षमा रेड्डी जी के मार्गदर्शन में ,अ भा ख म संघ के अध्यक्ष श्री टेकेश्वर सिंह राठौर जी की अध्यक्षता में तथा अ भा ख म संघ के महामंत्री श्री सुधीर घुरडे जी के कुशल नेतृत्व के साथ संचालन में चरण बद्ध आंदोलन को तीन चरणों में करने का संयुक्त निर्णय लिया गया था ,जिसमे अ भा ख म संघ के आह्वान पर सत्रह सूत्रीय मांगपत्र के चरण बद्ध आंदोलन किया जाना सुनिश्चित किया गया था अ भा ख म संघ के आह्वान पर भारतीय कोयला खदान मजदूर जोहिला क्षेत्र क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री नौमीशरण यादव की अध्यक्षता में तथा क्षेत्रीय महामंत्री के संचालन में दिनांक 02/09/24 से दिनांक..10/09/24 तक के प्रथम चरण के आंदोलन में जन जागरण किया गया जिसमे सर्व प्रथम उमरिया उपक्षेत्र की क्रमशः चपहा, पिपरिया, खदान,नौरोजाबाद उपक्षेत्र की पश्चिम खदान, बिरसिंह पुर पाली उपक्षेत्र के पाली प्रोजेक्ट की खदान , पिनौरा उपक्षेत्र की विंध्या खदान , नौरोजाबाद उपक्षेत्रकी कंचन खुली खदान , क्षेत्रीय वर्क शॉप , क्षेत्रीय चिकित्सालय ,और आज दिनांक 10/09/2024 को एसईसीएल जोहिला क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष शाम ठीक साढ़े पांच बजे द्वारसभा कर अ भा ख म संघ के चरण बद्ध आंदोलन को किए गया जिस प्रथम चरण आंदोलन में एक सितंबर2024 से दस सितंबर.2024 तक अ भा ख म संघ की सत्रह सूत्रीय मांगपत्र को तथा क्षेत्रीय स्तर की तेरह मांगपत्र को मिलाकर तीस सूत्रीय मांग पत्र को उपरोक्त सभी खदानों या कर्मचारियों के कार्य स्थल पर जाकर द्वार सभा के माध्यम से बताकर जन जागरण किया गया और दूसरे चरण के आंदोलन जिसमे 26 सितंबर को समूचे कोल उद्योग के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करना तथा तीसरे चरण के आंदोलन में 30 सितंबर 2024 को कोल उद्योग के सभी कंपनियों के सीएमडी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करना अर्थात एसईसीएल कंपनी के सीएमडी कार्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में के चरण बद्ध आंदोलन को तीन चरणों में करने हेतु जन जागरण किया गया । इस चरण बद्ध आंदोलन को करने के अ भा म संघ को बिवस्ता पूर्वक करना पड़ रहा है ,जिसमे सीएनपीएफ में नौ सौ करोड़ के घोटाले बाजों को पकड़कर उनसे वसूली करते हुए सीएमपीएफ खाते में राशि वापस की जाय ताकि आज जो कर्मचारी भर्ती हो रहे है उन्हे उनका अंतिम खून पसीना की कमाई को दिलाया जा सके ,सेवामुक्त कर्मचारियों का पेंशन रिवाइज किया जाय ,ठेका श्रमिको को बायो मैट्रिक हाजरी प्रणाली में जोड़कर आठ घंटे डीवटी सामाजिक सुरक्षा के लिए कार्यकारने वाले कर्मचारी को ही लाभ मिले किसी अन्य को नही ,सिगरैणी कोल फील्ड के अनुसार सम्पूर्ण कोयला उद्योग में कार्यरत नियमित को एक करोड़ पांच लाख एवम ठेका श्रमिको को चालीस लाख रुपए की राशि का दुर्घटना बीमा की राशि सुनिश्चित की जाय । आदि आदि सत्रह सूत्रीय मांगो को केंद्रित किया गया है ।तथा क्षेत्रीय स्तर की मांगो तथा बीकेकेएमएस यूनियन के प्रतिदिन लगातार के द्वार सभा को देखते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री कैलाश चंद साहू जी ने दिनांक 07/09/24 को बीकेकेएमएस यूनियन के प्रतिनिधियों से बैठक कर क्षेत्रीय स्तर की मांगो को स्वीकार कर सभी संबंधित बीभागध्यक्षों को तत्काल उचित कार्रवाई कर निराकरण करने का निर्देश भी और कहे मेरे संज्ञान में आने के बाद समस्या दुबारा मेरे पास नहीं आनी चाहिए लगभग यूनियन की एकाध मांग कर सभी का निराकरण करना हम सबकी जबाबदारी बनती है उसे हम सबको मिलकर करना ही चाहिए, अ भा ख म संघ के आह्वान के प्रथम चरण के जन जागरण करने हेतु जोहिला क्षेत्र के सभी खदानों में भारतीय मजदूर संघ एवम संबद्ध भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला क्षेत्र के पदाधिकारियों एवम कार्य कर्ताओं ने संयुक्त होकर द्वार सभा कर जन जागरण किए ।जिसमे भारतीय मजदूर संघ के कटनी विभाग के विभाग प्रमुख श्री नागेन्द्र सिंह अपने कार्यस्थल पर विशेष रूप से उपस्थित होकर पाली प्रोजेक्ट में द्वार सभा संपन्न कराए , तथा भारतीय मजदूर संघ जिला उमरिया के जिला अध्यक्ष श्री कपूर चंद प्रजापति जी अपने कार्यस्थल नौरोजाबाद उपक्षेत्र के दोनों साखाओ में उपस्थित होकर द्वार सभा को संपन्न कराए ।i इसी प्रकार भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने भी अपने शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए द्वारसभा कर जन जागरण किए ,जिसमे उमरिया चपहा और पिपरियाखदान में क्षेत्रीय अध्यक्ष ,नौमीशरण यादव,क्षेत्रीय महामंत्री राजेश द्विवेदी, सुनील सिंह बघेल,अश्वनी कुमार पटेल , राममुनी सिंह, संतोष सिंह ,अनिल सिंह ,राजन साह ,रामबाबू जी, ,कैलाश बैगा नौरोजाबाद उपक्षेत्र एवम क्षेत्रीय मुख्यालय में सीआईएल रिलीफ फंड सदस्य प्रदीप सिंह जी की विशेष उपस्थित में द्वार सभा जिसमे मोहम्मद फजल , तरुण आमाडारे, श्यामलाल यादव ,राकेश कुमार , पुरुषोत्तम सिंह , एन आर शर्मा ,अमृतलाल जायसवाल ,,राजभान सिंह श्री दिनेश तिवारी, आर के खरे,विजय गुप्ता मनीष अग्रवाल ,प्रमोद श्रीवास्तव , के के पांडे ,लाल भान सिंह , संतोष सिंह , मृड़ाल मंडल ,संतोष कुमार सिदार , राजेश जायसवाल , जुल्फकार अहमद आदि आदि तथा मातृ शक्ति संगठन से क्षेत्रीय सचिव श्रीमती रीता सिंह ,श्रीमती संगीता टोप्पो ,श्रीमती शशि सिंह जी श्रीमती कांति पांडे श्री मती रानी सिंह राणावत ,सुश्री योगेश्वरी सिंह श्री मती सुनीता यादव ,श्रीमती चंदा कोल आदि आदि सभी मातृशक्ति संगठन की पदाधिकारीगण एवम समस्त बहन कार्यकर्ता गण तथा जोहिला क्षेत्र के समस्त राष्ट्र भक्त संगठन के भाई जनों के सार्थक प्रयास से जन जागरण कर द्वार सभा कर आगे के आंदोलन को सफल बनाने हेतु अपील को भारत माता की जय के संख नाद से समर्थन किया गया प्रथम चरण के आंदोलन को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के सभी भाई एवम बहन कर्मचारियों के कर्तव्य निर्वहन को भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री नौमीशरण यादव जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा दूसरे चरण के आंदोलन को 26/09/24 को क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन के बाद तीसरे चरण के आंदोलन को जो 30 सितंबर को सीएमडी आफिस का घेराव है उसको संपन्न कराने हेतु एक जुट होकर अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें ।इसके बाद क्षेत्रीय महामंत्री राजेश द्विवेदी को भी बताए की ऐसा जुझारू ,ऊर्जावान महामंत्री जी ,जो सेवा मुक्त होने वाले हैं लेकिन जहां देखो वहां पर उपलब्ध होते हैं तथा संगठन के प्रति द्विवेदी के समर्पण भाव को भी कोटि कोटि स देता हूं ।

Top