logo

बहुजन प्रदेश स्तरीय मासिक बैठक में सम्मिलित हुए- चित्तौड़गढ़ जिला पदाधिकारी

निंबाहेड़ा। बहुजन समाज पार्टी राजस्थान की प्रदेश स्तरीय मासिक बैठक जयपुर पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्य कोऑर्डिनेटर एवम् राज्य सभा सांसद रामजी गोतम ,व सुरेश आर्य,सुमरत सिंह प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने शुरुआत में संविधान रचियता डॉ बी आर अम्बेडकर मान्यवर कांशीराम जी को माला और पुष्प अर्पित कर शुरुआत कर सांसद रामजी गोतम ने हर विधानसभा क्षेत्र में बुथ स्तर पर कमेटियां गठित कर केडर दे पार्टी को बेलेंस पावर बना 2023 में सरकार बनाएगी बसपा चितौडगढ से जिला प्रभारी रामेश्वर लाल बैरवा, जिलाध्यक्ष बालु नायक मौखमपूरा,महिला विंग से पुजा नायक, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष भगवती लाल रेगर, जिला प्रभारी पुरोषतम नारायण बौद्ध चितौड़गढ़ युनिट मोजुद रही हैं

Top