नगर सरवानिया महाराज मे अपनी एक अलग ही पहचान रखने वाला एक ऐसा विद्यालय है जहा बच्चों को शिक्षा संस्कार के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में बच्चों को सदैव आगे बढ़ाने हेतु लगातार प्रयास किए जाते हैं इसी कड़ी में क्षेत्र के समता विद्यालय में आयोजित खेल की प्रतियोगिता में विद्यालय परिवार के दो बच्चों ने संभाग स्तर पर अपना स्थान बनाकर क्षेत्र तथा विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया है ज्ञात रहे की पूर्व में मनासा में हुए जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खुशी राठौर व आदित्य कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संभाग स्तर पर अपनी जगह बनाई है, समता विधालय मे पदस्थ क्रीड़ा विभाग प्रमुख दीपसिंह हाडा के कुशल मार्गदर्शन में गोला फेंक व दौड़ रेस में दो बच्चों का संभाग स्तर पर हुआ चयन। जिसमे आदित्य पिता रमेश चंद्र कक्षा आठवीं का गोला फेंक एवं 200 मीटर दौड़ रेस मे, तथा कु. खुशी पिता माणकलाल राठौर कक्षा दसवीं का 400 मीटर दौड़ रेस में चयन हुआ। अब यह दोनों बच्चे संभाग स्तर पर खेल कर अपने विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय के शिक्षक दीपसिंह हाड़ा ने बताया कि इनके चयनित होने पर विद्यालय परिवार को गर्व है। विद्यालय परिवार ने भी दोनों बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।