सिंगोली:- नामदेव छीपा समाज सिंगोली झांतला थडोद ताल के सभी समाज बंधुओ द्वारा स्थानीय सिंगोली में बोराजी के मंदिर पर दिनांक 3 10.2024 को एक बैठक आयोजित की गई जिसमें चारों गांव की समाज की नई कार्यकारिणी बनाई जिसमें सभी समाज द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि टीकम चंद तुरंगरिया को अध्यक्ष बनाया और मुन्ना लाल गंगवाल सिंगोली, प्रेमचंद मरकला, बाबूलाल तुरगरिया ,कैलाश चंद्र पांड्या को उपाध्यक्ष बनाया गया कोषाध्यक्ष शंभू लाल दसरानिया स कोषाध्यक्ष सुनील मरकला सचिव नरेंद्र कुमार तुरंगरिया कार्यकारिणी सदस्य के लिए विनोद कुमार चाचेड़िया ,राहुल कुमार पिरिया ,सुनील कुमार तुरंगरिया को कार्यकारिणी में सर्व समिति से सदस्य के रूप में लिए गए इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन शंभू लाल गोटवालिया, लीलाधर पांड्या, जगदीश चंद्र नौलपुरा ,बलराज पांड्या, रमेश चंद्र पांड्या, अमृतलाल तुरगरिया, संतोष कुमार तुरगरिया ,गोपाल लाल पांडे, कैलाश चंद्र चाचेड़िया ,डॉक्टर महेश पांडे ,धनपाल पीलिया सहित चारों गांव के समाज उपस्थित थे और अंत में निवर्तमान अध्यक्ष लीलाधर पांड्या द्वारा उनके कार्यकाल में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने पर सभी समाज जनों का आभार व्यक्त किया।