जालोर ब्यूरो चीफ श्रवण लुकड़/. बागरा निकतवर्ती आई आई एफ एल फॉउंडेक्शन द्वारा बालिका शिक्षा पर कार्यरत संस्था सखिया की बॉडी केन्द्र दिगाव का जिला प्रबंधक गोविंद कुमार ने निरीक्षण कर बालिकाओ के स्तर की परख की । तथा जिला प्रबंधक ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए,और अनामांकित बालिकाओं को केंद पर जोड़ने की बात कही तथा केंद दक्षा नीता परमार को आवश्यक निर्देश दिये। खेल खेल में बालिकाओं का शैक्षिक सुधार किया जाए। शिक्षक अर्जुन परमार ने बालिकाओं को स्तर में सुधार हेतु निदात्मक शिक्षण से बालिकाओं की रूचि अनुचार पढ़ाया जा सके।