उमरिया जिले के नौरोजाबाद क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निपानिया के पांच-छात्राओं का 17 वर्ष जूनियर राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में हुआ चयन जिला करते एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा ने बताया कि ग्वालियर में खेले जाने वाले प्रतियोगिता में होंगे सम्मिलित शगुन महोबिया वैष्णवी बर्मन संध्या बर्मन निधि बर्मन सुजल बर्मन इन सभी प्रतिभागियों ने क्रमशः ब्लॉक स्तर जिला स्तर व संभाग स्तर प्रतियोगिता में अपना प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राज्य की प्रतिस्पर्धा में अपना स्थान बनाया सभी प्रतिभागियों को अविनाश गुप्ता हर्ष यादव साहिल यादव के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता था सभी ग्राम वासियों ने चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके जल भविष्य की कामना करते हुए बहुत ही ग्राम में खुशी का माहौल है।