संवाददाता - टीलाराम सिंधल बिबलसर । जालौर : निकटवर्ती गाँव बिबलसर के सामाजिक कार्यकर्त्ता टीलाराम सिंधल बिबलसर ने बताया। कि अरांई प्रेस क्लब के अध्यक्ष और ग्राम पंचायत कालानाडा के उपसरपंच,मेरे घनिष्ठ मित्र तथा समाजसेवी आदरणीय मान्यवर रणजीतसिंह जी राठौड़ ने गरीबों और असहाय लोगों की आवाज बनकर एक सच्चे नेता के रूप में उभरे हैं। उनकी बेदाग छवि और जनहित में काम करने की प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है। जन्मदिवस की शुभकामनाएं आपके जन्मदिन पर, मैं आपको ढेरों खुशियों और सफलताओं की कामना करता हूं। आपका जीवन खुशियों से भरा रहे और आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हों।