नीमच/सीएम राइज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच केंट में प्राथमिक विंग में पर्यावरण जागरूकता हेतु प्रत्येक विद्यार्थी के जन्मदिन पर एक पौधा रोपित करने की अभिनव शुरुआत की गई । विद्यालय की प्राथमिक विंग की प्रधानाध्यापिका मंजुला धीर ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी आरम्भ से ही पर्यावरण के महत्व को समझे ... इस हेतु प्रत्येक विद्यार्थी के जन्मदिन पर एक या उससे अधिक पौधे लगाये जाएंगे। इसी कड़ी मे कक्षा 1 में अध्ययनरत लोकेन्द्रसिंह का जन्मदिन प्राचार्य किशोरसिंह जैन के मुख्य आतिथ्य में उनके माता पिता की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर उनके पिता श्री लक्ष्मणसिंह द्वारा 11 पौधें विद्यालय परिवार को भेंट किये गये । प्राचार्य किशोर सिंह जैन ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना उतना ही जरूरी है जितना हम स्वयं को रखते है ।पर्यावरण से ही हमें वो सभी चीजें उपलब्ध होती है जिसके कारण आज मानव सुविधा पूर्वक और सुखदाई जीवन व्यतीत कर रहा है । पर्यावरण और प्राणी एक दूसरे पर आश्रित है ,अधिक प्रदुषण मानव जाति के लिए खतरा है अत: वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए । प्र .अ.मंजुला धीर ने अभिभावक लक्ष्मणसिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक पौधा एक बच्चें के समान होता है । पौधे की उचित देखभाल कर उन्हें बडा करना चाहिए ।इससे मिलने वाली ऑक्सीजन सभी को बिना भेदभाव के मिलती है ।आज मौसम में जो परिवर्तन आ रहा है वह पौधों की कमी के कारण ही आ रहा है ।इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमती शबनम जहां ,श्रीमती हेलिना सिंह ,श्रीमती बबीता गेहलोत,श्रीमती सफिया सिद्धिकी, श्रीमती रीना चावड़ा, श्रीमती सोनू अहीर व सभी विद्यार्थी उपस्थित थे ।अंत में स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । आभार कक्षाध्यापक श्रीमती रीना चावड़ा द्वारा व्यक्त किया गया ।