logo

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के परिवार में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम एवं आशीर्वाद समारोह में दिग्गज नेताओं,उद्योगपतियों और देश व प्रदेश की जानी–मानी हस्तियों ने की शिरकत, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.सीपी जोशी एवं पूर्व मंत्री आंजना के मित्र व बिज़नेस पार्टनर, ऐपको कम्पनी के चैयरमैन अशोक सिंह भी आशीर्वाद समारोह में पहुंचें।

समस्त अतिथियों ने वर वधू को सुखी दाम्पत्य जीवन का दिया आशीर्वाद और बधाई शुभकामनाएं दी।

राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना,छोटी सादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना के भाणेज युवा उद्योगपति पूरण आंजना के सुपुत्र निखिल आंजना के विवाह एवं आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम में कई दिग्गज़ नेताओं, उद्योगपतियों व देश प्रदेश की जानी–मानी हस्तियों ने शिरकत कर वर वधू को आशीर्वाद दिया।

छोटी सादड़ी में यहां भंवर माता मार्ग पर स्थित उदय निवास पर बुधवार को सांय निखिल आंजना के विवाह अवसर पर आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। आशीर्वाद समारोह के दौरान शामिल हुए कई दिग्गज़ नेताओं उद्योगपतियों और देश प्रदेश की जानी–मानी हस्तियों ने दाम्पत्य सूत्र में बंधे वर वधू को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सुखी वैवाहिक जीवन की मंगल कामनाएं की। आशीर्वाद समारोह में पहुंचें समस्त अतिथियों का पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना,पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना,भरत आंजना, पूरण आंजना, छोटी सादड़ी पंचायत समिति के उप प्रधान विक्रम आंजना, ध्रुवीन आंजना एवं आंजना परिवारजनों ने गर्मजोशी से आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मित्र व बिज़नेस पार्टनर एवं देश के प्रमुख उद्योगपतियों में शुमार उत्तर प्रदेश के उद्योगपति अशोक सिंह व सीईओ मनीष सिंह गुरुवार दोपहर 3:30 बजे अपने निजी चार्टर विमान से नीमच हवाई पट्टी पर पहुंचें जहां पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना के भाणेज पूरण आंजना एवं हुक्मीचन्द्र जैन ने उन्हें बुके भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया और कार से उन्हें छोटीसादड़ी स्थित उदय निवास पर कार्यक्रम स्थल पर लेकर पहुंचें।

आशीर्वाद समारोह में ऐपको कंपनी के चैयरमैन एवं पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मित्र व बिज़नेस पार्टनर अनिल सिंह, सीईओ मनीष सिंह,वंडर सीमेंट के चैयरमैन विमल पाटनी,मिराज ग्रुप के चैयरमैन मदन पालीवाल एवं अधिकारी गण, जेके सीमेंट निंबाहेड़ा के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल एवं अधिकारी गण,वंडर सीमेंट के यूनिट हेड नितिन जैन एवं अधिकारी गण, चेतक इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर हुक्मीचंद्र जैन तथा अखिल भारतीय आंजना समाज के पूर्व अध्यक्ष वीर जी भाई जुढाल,सेठ जी हितेश हरिभाई चौधरी,बनासकांठा आंजना पटेल केवलणी मण्डल के अध्यक्ष राम जी भाई वी पटेल पालनपुर(गुजरात),अखिल भारतीय आंजना समाज महासभा के अध्यक्ष केसर भाई पी पटेल पालनपुर(गुजरात),अशोक भाई पटेल पालनपुर (गुजरात), पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सी.पी. जोशी,राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री शांति लाल धारीवाल,लालचंद कटारिया, राजेन्द्र यादव,सालेह मोहम्मद, अशोक चांदना,राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा,नीमच (मध्य प्रदेश)विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनुरोध माधव मारू,नीमच के पूर्व विधायक नन्द किशोर पटेल, नागदा के पूर्व विधायक दिलीप गुर्जर,गुजरात से पधारे पूर्व विधायक जोयता भाई चौधरी एवं शिवा भाई भूरिया, चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भेरुलाल चौधरी एवं पूर्व अध्यक्ष शिवदयाल शर्मा,अखिल भारतीय आंजना समाज के अध्यक्ष व पूर्व डीवाईएसपी जोगाराम चौधरी, चित्तौड़गढ़ के कलेक्टर आलोक रंजन, प्रतापगढ़ कलेक्टर अंजली राजोरिया, झालावाड़ के एडिशनल एसपी जगराम मीणा,रिटायर्ड एडिशनल एसपी वीराराम चौधरी इत्यादि ने आशीर्वाद समारोह में पहुंचकर वर वधु को सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी।

इससे पूर्व केसुंदा में आयोजित आशीर्वाद समारोह में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी एवं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, सह प्रभारी ऋतिक मकवाना,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सुपुत्र एवं आरसीए के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत, गुजरात के पूर्व सांसद पर्वत भाई चौधरी, मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा,निंबाहेड़ा विधायक श्रीचन्द्र कृपलानी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या,विधायक अर्जुन लाल बामनिया, विधायक हाकिम अली पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत व अशोक नवलखा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों,समाजसेवियों, राजनैतिक पार्टीयों के पदाधिकारियों एवं हज़ारों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने उपस्थित होकर वर–वधु को आशीर्वाद प्रदान किया था।

छोटीसादड़ी तहसील के केसुंदा गांव में आंजना परिवार द्वारा आयोजित इस विवाह समारोह ने संपूर्ण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया और राजनीतिक एवं सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण पेश किया।

Top