logo

पहलगांव में हुए शहीदों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

संवाददाता ,(नीमच हलचल ) विनोद अहिरवार, नीमच, 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष भारतीयों को गोली मारकर हत्या कर दी गई 28 परिवारों के दिए बुझा दिए गए आतंकवादियों द्वारा जिस प्रकार धर्म एवं नाम पूछ कर हत्या की गई है जो बहुत ही समाचार करने वाली हरकत है भारत देश इन आतंकियों को इनको इनकी करनी का फल जरूर देगा , ईश्वर इन दिव्य आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें , भावपूर्ण श्रद्धांजलि के कार्यक्रम साक्षी फाउंडेशन के कार्यालय पर साक्षी फाउंडेशन एवं ( एम एम ए)फाइट ऑफ नाइट के संयुक्त तत्वाधान में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया इस अवसर पर( एम एम ए)फाइट ऑफ नाइट के कोच आशीष चौहान एवं साक्षी फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे जानकारी विनोद कुमार ईरवार द्वारा दी गई

Top