logo

अखिल भारतीय मेनारिया नागदा ब्राह्मण समाज की आवरी माता में मेनारिया समाज की धर्मशाला में मीटिंग हुई सफल।

अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज आवरी माता में हुई मीटिंग में अखिल भारतीय मेनारिया नागदा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज जी पानेरी ने चुनावी समय मे जो समाज से जो वादा किया था तीनो जॉन में मेनारिया समाज के हॉस्टल की नींव रखेगे जो अपने वादे पर खरे उतरे और समाजजनों की सबकी सहमति से उदयपुर में हॉस्टल बनाने के लिये समाजजनों के साथ ओर राष्ट्रीय महामंत्री भरत जी मेनारिया ओर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओंकार जी मेनारिया को ग्यारह लाख रु का चेक दिया गया है जिसे जल्दी से जल्दी होस्टल निर्माण का कार्य प्रारंभ हो और समाजजनों को विश्वास और भरोसा दिलाया है कि आगामी समय तक मध्यप्रदेश जॉन या चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ जॉन मे हॉस्टल के लिए अपने दूसरे हॉस्टल के लिए जल्दी अपने किये वादे से ग्यारह लाख रु समाज हॉस्टल के लिए समर्पित कर देंगे और समाजजनों के वरिष्ठजनों ओर चारो जॉन के मंत्री और उपाध्यक्ष की सर्वसहमति से कई प्रकार के प्रस्ताव भी पारित किए है तो सबने पूरी तरह से अपनी सहमति रखी है और साथ में अखिल भारतीय मेनारिया नागदा ब्राह्मण समाज की सदस्यता अभियान भी चलाया गया है और साथ मे हॉस्टल निर्माण में भामाशाह अपना सहयोग भी करेंगे और हर महीने के तीसरे रविवार को समाज की मीटिंग रखी जाएगी जिसमें सबको आना अनिवार्य होगा और समाज को ऊंचाइयों पर ले जाना है और समाज सुधार पर भी चर्चा की गई है जिसमे समाज मे सुधार होगा और समाज को नई दिशा मिलेगी।

Top