logo

जीरन क्षेत्र के हरवार में आंधी बारिश का कहर, उड़ गए चद्दर तो बत्ती भी हो गई गुल।

हरवार। मई महीने में लगातार मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। हर दिन कहीं ना कहीं बारिश का दौर देखा जा रहा है। वही आज नीमच जिले के हरवार क्षेत्र में 18 मई 2025 को दोपहर 3 बजे बाद अचानक मौसम ने ऐसी पलटी मारी की क्षेत्रवासी देखते रह गए, जो जहां था अपने आपको बचाने में लग रहा है। इधर-उधर भागता दिख रहा था, चारों ओर अफरा तफरी मच गई मामला कुछ ऐसा नहीं था। लेकिन हवा और आंधी मौसम के मिजाज ने लोगों को परेशानी में डाल दिया। इतनी खतरनाक आंधी चली। जहां कहीं देखा धूल के गुब्बारे उड़ रहे थे। वहीं पेड़ ऐसे हिल रहे थे जैसे भूकंप आ गया हो। कहीं हवा में चद्दर उड़ रहे थे, तो कहीं ड्रम, पानी के सेंटेंक्स के साथ कई जगह पेड़ भी धराशाई होने के समाचार है। हवा से ग्रामीण क्षेत्र में बिजली भी बंद हुई है। हवा तो 5-10 मिनट चली वही बारिश आधे घंटे तक चलती रही अपना रुख कड़ा कर लिया समाचार लिखे जाने तक रिमझिम बारिश जारी रही सुबह भीषण गर्मी से निश्चित दोपहर बाद राहत मिली।

Top