कनघट्टी। सरस्वती शिशु मंदिर कनघट्टी कक्षा 8वीं के विद्यार्थीयो के विदाई समारोह कार्यक्रम मे पधारे मुख्य अतिथि जीला प्रमुख बलरामसिंह जी सौलंकी , अखिलेश जी कोशिक एडवोकेट, विशेष अतिथि बबलुसिह पूर्व सर खंखराई , हरीश कुमावत सक्सेस पोइंट कोंचिग संचालक , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कन्हैयालाल जी भट्ट | अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती माता का पुजन किया गया | तत्पश्चात अतिथि व स्कूल स्टाफ द्वारा आज के विषय पर अपने विचार व्यक्त कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई | कार्यक्रम समापन पर कक्षा 8वीं के विद्यार्थीयो द्वारा स्कूल परिवार को घड़ी भेंट की गई | कार्यक्रम का संचालन स्कूल प्रधानाचार्य राजेंद्रसिंह जी द्वारा किया गया इस अवसर पर सहायक आचार्या रिया पाटीदार, क्रष्णा कुँवर ,दिनेश कुमावत व सभी बच्चे उपस्थित थे।