logo

चिट्ठी से लेकर डिजिटल पेमेंट तक पोस्ट ऑफिस पर अटूट विश्वास स.शि.म. सरोदा

नीमच। उड़ान सुरक्षा के तहत ग्राम भारती जिला नीमच द्वारा संचालित मालवा प्रांत की योजना अनुसार आज सरस्वती शिशु मंदिर सरोदा में सभी आचार्य दीदी ने399 वाला प्लान बीमा लिया गया व मध्यप्रदेश शासन की लाडली बहना योजना के पोस्ट आफिस मे दीदियों के DBT खाते खोले गए 18 से 65 वर्ष की आयु के सभी नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते है। सभी प्रकार की दुर्घटनाएं जैसे सर्पदंश, बिजली का झटका, फर्श से गिरनेसे मौत, पानी में गिरने से मौत शामिल है। Q. पोस्ट ऑफिस दुर्घटन बिमा योजना में आवेदन कैसे करे? पोस्ट ऑफिस दुर्घटना बिमा योजना में देश के 18 से 65 वर्ष के सभी नागरिक भाग ले सकते है। इसके लिए पहिले आपको नजदीकी डाकघर शाखा में संपर्क करना होगा, ये बिमा योजना लेने के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस पेमेंट्स बैंक खाता होना जरुरी है। यदि आपके पास खाता नहीं है, तो आपको सबसे पहिले खाता खोलना पड़ेगा, जिसके बाद आप इस योजना में बिमा करावा सकते है। सरोदा पोस्टमास्टर श्री गोपाल कुमार जी ने सरस्वती शिशु मंदिर सरोदा में कैंप लगाकर केंद्र व राज्य सरकार की योजना से हितग्राहियों को जोड़ा गया। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा दी गई

Top