logo

नागदा मेनारिया ब्राहम्ण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज पानेरी का मध्यप्रदेश दौरा, जहा उन्होने एक परिवार मे हुई गमी में शोक संवेदना व्यक्त करी, वही उन्होने जिले के प्रसिद्ध गांव कानाखेडा स्थित मंदिर श्री पंचमुखी बालाजी दरबार मे झुकाया सिर करी मंगलकामना, वही मंदिर के आयोजन को लेकर करी चर्चा।

नीमच। नागदा मेनारिया समाज ब्राहम्ण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज पानेरी का आज मध्यप्रदेश का दौरा था, दौरे के दौरान उन्होने कई गांवो के लोगो से मिले और उनकी कुशलक्षेम पुछी, आपको बता दे की समाज में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव जितने वाले धीरज पानेरी पहले ऐसे युवा है जो राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, अध्यक्ष धीरज पानेरी आज जिले के गांव बिजलवास बामनिया पहुचे जहा उन्होने एक परिवार में गमी में जाकर शोक संवेदनाए व्यक्त की जहा उनके साथ समाज के महेश नागदा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधी, कमलकांत शर्मा ऐडवोकेट, समाज के वरिष्ठ बाबूलाल नागदा पूर्व सरपंच, शोभाराम नागदा बिजलवास बामनिया, राधेश्याम नागदा पूर्व सरपंच प्रतिनिधी कानाखेडा सहित कई क्षेत्रवासी उपस्थित रहै, उसके बाद अध्यक्ष धीरज पानेरी गांव कानाखेडा में स्थित जिले का प्रसिद्ध मंदिर श्री पंचमुखी बालाजी पहुचे जहा उन्होने बालाजी महाराज का आर्शिवाद लिया और समाज और देश के कल्याण की कामना करी, वही उन्होने आगामी 8 से 14 जनवरी तक होने वाले श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर के 11 वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम की रुपरेखा भी देखी व निमंत्रण स्वीकारा, अध्यक्ष पानेरी ने सभी भक्तो से यह आग्रह भी किया की सभी भक्त इस कार्यक्रम में पधारे और बढचढ इसी भव्य आयोजन को सफल बनाए, वही मंदिर पर उनके साथ मंदिर के पुजारी जी और समिती के महेश नागदा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधी, रामचंद्र होमावत, कन्हैयालाल नागदा टेलर, मोहन नागदा पटेल, गोपाल पुरोहित, विकास नागदा टोनु, नरेन्द्र नागदा, अर्जुन नागदा पुलिस, मुकेश बैरागी भेया, राहुल नागदा, प्रविण नागदा दद्दु, सहित गांव के कई ग्रामिणजन उपस्थित रहै।

Top