नीमच। आज दिनांक 21 मार्च 2023 को पौराणिक वाल्मीकि जनरल पंचायत नीमच के तत्वाधान में सभी मुख्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिलकर किन्नर महासम्मेलन एवं कलश यात्रा के भव्य जुलूस में किन्नर ज्योति दीदी एवं उनके साथियों का श्रीफल एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया इस अवसर पर नवनिर्वाचित चौधरी अमित सहारिया, वरिष्ठ समाजसेवी हरीश गोहर पटेल रामू गौहर , पटेल पूनम सार्स, श्याम जी सरसवाल रामू जी डागर संदीप चौहान रमेश जी कंडारा, अजय बारसे,विनोद चावरिया,विक्रम सार्स, विकास सरसवाल, शिरीष नकवाल,विमल डगले,शेरू चारण, मुरली चावरिय,सुभाष सांगेला, आदि उपस्थित थे उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्री जीतू सरसवाल ने प्रदान की