( रिपोर्ट-दौलत मेघवाल) कुकडेश्वर। बालक संकुल केंद्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय कड़ी बुजुर्ग में आज कक्षा 5वी के बच्चों का विदाई समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती पूजा अर्चना करते हुए शुरू किया जिसमे आज के मुख्य अतिथि जनशिक्षक राजेश पाटीदार ने बच्चों को अपने उद्वोधन में बताया गया कि कठोर मेहनत सच्ची लगन से पढ़ाई करने से ही सुन्दर सपने की कल्पना की जा सकती है अतः मेरा आपसे सन्देश है कि आप अपनी पढ़ाई पूरी लगन से करे साथ ही गुरुजनों परिवारजनों का सम्मान करना चाहिए जिससे उनका आशीर्वाद हमे मिलता रहे कार्यक्रम की अगली कड़ी में शाला प्रधान समरथ गिरी गोस्वामी ने बच्चों को बताया कि आप हमेशा अपने आदर्शों के साथ पढ़ाई करे जीवन में हमेशा शारीरिक मानसिक रूप से भी स्वास्थ्य रहना जरूरी है क्योंकि जहा तन अच्छा तो मन अच्छा और मन अच्छा तो निश्चित रूप से पढ़ाई रूपी धन की कल्पना की जा सकती है विद्याधन बाटने से बढ़ता है और छुपाने से घटता है अतः जितना भी ज्ञान हमारे पास है हमें दूसरो को बाटना चाहिए साथ ही हमारे परिवार गांव में जो भी अनपढ़ लोग हैं उनको हमे अपने ज्ञान से पढ़ना लिखना चाहिए ताकि आगामी समय में वो भी पढ़ाई की मुख्य धारा में शामिल हो सके कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के हाथो सभी बच्चो को पुरूस्कार वितरण किया गया माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया साथ ही स्वल्पाहार भी विद्यालय परिवार की और से किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन शाला शिक्षक अशोक धनगर ने किया गया तथा आभार प्रकट शाला प्रधान समरथ गिरी गोस्वामी ने किया