logo

रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.

प्रतापगढ़,। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनो ईकाइयों के सात दिवसीय विषेष षिविर के तीसरे दिन स्वंय सेवको ने रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेष दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बनवारी लाल मीणा ने स्वंय सेवकों की रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली महाविद्यालय से तलाबखेडा गांव तक आयोजित की गई। इसके पश्चात स्वंय सेवकोें ने दस- दस का समुह बनाकर पुरे गांव में जनसम्पर्क किया। साथ ही जनसम्पर्क के दौरान राज्य सरकार के निर्देषानुसार 15 से 29 वर्ष के बेरोजगार युवको का सर्वे किया। षिविर के द्वितीय सत्र में महाविद्यालय के प्रो. विद्या कंवर भाटी के निर्देष में कई रचनात्मक प्रतियोगिताओें का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रो. गोपाल सालवी, प्रो. अनुप कुमार, डाॅ एस.एम.राॅय, डाॅ मोहनलाल मेघवाल, प्रों. नरेन्द्र कुमार, प्रो.अजय कुमार, प्रो. विरेन्द्र ,प्रो.मनीष, प्रो. ओम, प्रो. रवी प्रकाष, प्रो.हेमराज, प्रो. ममता सिसौदिया, प्रो. संजीवन, अरूण व विकास शर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Top