logo

श्री दिगंबर जैन समाज की नई कार्यकारिणी का गठन विजय विनायका अध्यक्ष ओमप्रकाश पाटनी उपाध्यक्ष, मुकेश व

नीमच। श्री दिगंबर जैन समाज नीमच के सत्र 2023 से 2026 के लिए संपन्न हुए चुनाव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय विनायका( जैन ब्रोकर्स) ने समाज की कार्यकारिणी का गठन किया है। जिसमें उपाध्यक्ष जयकुमार बज, कोषाध्यक्ष ओपी पाटनी,सचिव मुकेश विनायका, सह सचिव विनीत पाटनी का मनोनयन किया गया है। कार्यकारिणी सदस्य में नंद कुमार सर्राफ, शिखर सरावगी, राजेंद्र सोनी, भागचंद अजमेरा,नूतन शाह, एवं सुनील बाकलीवाल का चयन किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सलाहकार मंडल में सुरेंद्र सेठी, सुरेश आजाद, निर्मल कुमार रारा, संजय विनायका( जैन ब्रदर्स) का मनोनयन किया गया। मीडिया प्रभारी शैलेंद्र सेठी को नियुक्त किया गया। मुनि सेवा समिति में जितेंद्र जैन बंटी (प्रमुख), रविंद्र सिंहल, अंकुर बाकलीवाल, परीक्षित सर्राफ, शांति धारा समिति में निर्मल जैन(अजमेर वाले)(प्रमुख), बाबूलाल विनायका, नीरज जैन (अजमेर वाले), नितीन बाकलीवाल, मांगलिक भवन समिति में विजय बज (प्रमुख), सुशील अजमेरा, महावीर बज, विशाल विनायका (फोटोकॉपी) मंदिर व्यवस्था समिति में प्रदीप विनायका (प्रमुख), जिनेंद्र गोयल, शंशाक शाह, महेंद्र गदिया, संजय बज, निर्माण समिति में विजय विनायका(मेम साहेब) (प्रमुख), परेश सालगिया, उत्सव कासलीवाल, अंशुल मारू, भोजन इवेंट समिति में आशीष विनायका(चीकू) (प्रमुख), पदम गोधा, प्रदीप बज(जैन टेंट), नवीन गोधा का मनोनयन किया गया। नवनियुक्त कार्यकारिणी एवं समिति सदस्यों ने देव शास्त्र गुरु के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए श्री दिगंबर जैन समाज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का प्रण किया। दिगंबर जैन समाज के सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी एवं समिति सदस्यों को उनके कार्यकाल में सफल होने की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। सचिव मुकेश विनायका मिडीया प्रभारी शैलेंद्र सेठी श्री दिगंबर जैन समाज नीमच मोबाइल नंबर 9424037070

Top