नीमच। विक्रम विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्विद्यालय स्तरीय शिविर में सहभागिता करने जा रहे स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के स्वयंसेवकों को प्रो. जगदीश जी आर्य एवं कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र जी सोलंकी ने आशीर्वाद देकर रवाना किया।। राष्टीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर जो कि मंदसौर के दालोदा में लगने जा रहा हे जिसमें लीड कॉलेज से स्वयंसेवक शौकिन नायक, आशीष बारोड, गगनदीप, ज्वाला गुप्ता, दीपक अहीर, पायल राठौर, काजल मेघवाल, पायल जाटव नीमच जिले का प्रतिनिधित्व करेगे।। इस अवसर पर प्रो. जे.सी आर्य कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र सिंह सोलंकी, स्वयंसेवक रजनीश मालवीय, ललित आर्य, कुनाल मेनारिया, दीपक गुप्ता, यश काठा आदि मौजूद रहे।।