logo

स.शि.म. अरनिया मामादेव में कक्षा अष्टम के भैया, बहिनों का दीक्षांत समारोह सम्पन्न....

जावी - विद्या भारती के निर्देशन में ग्राम भारती शिक्षा समिति मालवा द्वारा मार्गदर्शित नीमच जिला ग्राम विकास शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर अरनिया मामादेव में कक्षा अष्टम के भैया, बहिनों का दीक्षांत समारोह ग्राम भारती जिला प्रमुख अशोक रावत नीमच, भाजपा सरवानिया मोरवन मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, भाजपा नगर अध्यक्ष भूपेश देवड़ा सरवानिया महाराज, जावद तहसील प्रमुख कन्हैयालाल कारपेंटर, ग्राम के वरिष्ठ समाजसेवी नारायणलाल पाटीदार, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि वर्दीचंद पाटीदार, समाजसेवी मांगीलाल पाटीदार, बद्रीलाल पाटीदार, मोहनलाल रावत की उपस्थिति में मां सरस्वती, प्रणवाक्षर ॐ, भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं सामूहिक वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्री रावत, मंडल अध्यक्ष श्री माली, नगर अध्यक्ष श्री देवड़ा, श्री पाटीदार ने भी सम्बोधित किया। कक्षा अष्टम के भैया, बहिनों द्वारा विद्यालय उपयोग हेतु टेबल भेंट की। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विद्यालय संयोजक रमेशचंद पाटीदार एवं समिति सदस्य गोपाल पाटीदार, महेश बैरागी ने किया। कक्षा अष्टम के भैया, बहिनों द्वारा विद्यालय में शिक्षण के साथ जीवन उपयोगी जो सीखा उस संदर्भ में अनुभव कथन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विशेष रूप से स.शि.म.चड़ोल प्रधानाचार्य दिलीप पाटीदार जावी, भगतराम गुर्जर सेमली चंद्रावत, पूर्व आचार्य ईश्वरलाल प्रजापति, रमेशचंद्र पाटीदार, देवीलाल पाटीदार, रामबिलास पाटीदार, पूर्व छात्र ललित पाटीदार सहित विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य मदनलाल प्रजापति, दशरथ पाटीदार, जितेंद्र दायमा, अनिता भट्ट, आरती भट्ट सहित विद्यालय भैया, बहिन उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन एवं आभार विद्यालय प्रधानाचार्य मदनलाल प्रजापति ने किया कार्यक्रम का समापन सहभोज के बाद हुआ।

Top