नीमच। शहर के एकमात्र कन्या महाविद्यालय में नेक की गाइडलाइन्स एवं शासन के निर्देशानुसार पूर्व छात्रा सम्मेलन *(सृजा)* का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में 2009 से 2022 तक की लगभग 35 छात्राओं ने उपस्थित होकर सर्वसहमति से एलुमनाई एसोसिएशन के सदस्यों का गठन किया। अध्यक्ष के रूप में श्री मति किरण नाहटा(डांगी), सचिव रुचि वर्मा, सहसचिव भानुप्रिया, उपाध्यक्ष सपना आंजना एवं कोषध्यक्ष मीनल सिंह ठाकुर को चुना गया। प्राचार्य डॉ डबकरा ने पूर्व छात्राओं को संबोधित कर सभी को महाविद्यालय से जुड़े रहने एवं भविष्य में आयोजित की जाने वाली निःशुल्क कोचिंग का लाभ उठाकर महाविद्यालय के विकास के लिए सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में मुख्य प्रभारी के रूप में डॉ साधना सेवक, डॉ दीपा कुमावत, प्रो हीरसिंह राजपूत, प्रो सुनील कुमावत, प्रो रेखा पंवार ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निर्वहन करते हुए सभी पूर्व छात्राओं का पुष्प से स्वागत कर उनसे महाविद्यालय के विकास हेतु सुझाव एवं पूर्व अनुभव आमंत्रित किए। अंत मे आभार प्रो सेवक ने प्रेषित कर सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई प्रेषित की।