प्रतापगढ़। शहर में बस स्टैंड के पीछे हवालदार होटल मैं एक शिक्षक ने गले में फंदा लगाकर किया सोसाइड वही प्राप्त सूचना के आधार पर हवलदार होटल में वरमंडल विद्यालय का शिक्षक सतीश राठौड़ पिता भवरलाल राठौड़ निवासी सदर बाजार जो कि सुबह वरमंडल विद्यालय पहुंचा हाफ डे में ड्यूटी कर वापस प्रतापगढ़ लोटा परंतु घर पर नहीं आने के वजह से परिजनों ने थाने में सूचना दी जिसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रेस कर हवलदार होटल का लोकेशन मिला जहां मौके पर पुलिस पहुंची होटल संचालक ने बताया कि होटल में रुकने के लिए कमरा लिया उक्त कमरे पर जाकर देखा तो कमरे का लॉक लगा हुआ दिखा जिसे पुलिस ने तुड़वाया तो सामने ही सतीश राठौड़ पंखे पर लटका मिला वह मौके पर पुलिस ने मौका मायना किया मौके पर सुसाइड नोट मिला व मोबाइल जप्त कर परिजनों से सव को उतराया वह मौके से एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया और पुलिस जुटी जांच में।