नीमच। शहर की प्रतिष्ठित फुटकर किराना व्यापारी संघ की नवीन कार्यकारिणी का संस्था के पूर्व अध्यक्षों व वरिष्ठ सदस्यों की सहमति से सभी क्षेत्रों से प्रतिनिधित्व देते हुए अध्यक्ष कमल मित्तल ने अपनी नई टीम की घोषणा की है जिसमें अध्यक्ष कमल मित्तल, उपाध्यक्ष गिरीश पटेल, राजेश मित्तल, रितेश आहुजा तथा सचिव रितेश नांगलिया (बिल्लु) को बनाया गया। कोषाध्यक्ष का दायित्व राहुल गर्ग (एल.एन.) को सौंपा गया। संयुक्त सचिव मंगलेश जैन (सिटी) तथा कपिल छाजेड (होम फ्रेश) मनोनीत किये गये। कार्यकारिणी में श्री दिनेष गुलाटी, अषोक मंगल, हीरानंद अर्जनानी, सत्यनारायण तोतला, मनोज लोढा, हिमांशु तलरेजा, विकास गोयल, विजय बोकाडिया, दशरथ अहीर, अशोक मुणोत, राहुल नीमा, प्रवीण धाकड (धाकड मार्ट), बाबूलाल गर्ग (एम.बी.), मनीष जैन (आनंद), भगवानदास दादलानी, विषेश आमंत्रित सदस्य कृष्णगोपाल भूतडा, नंदकिशोर बैरागी, आनंद पाटीदार, कैलाश गोयल (जाट वाले), रितेष कौतक को बनाया गया है। श्री मित्तल ने सभी सदस्यों को बधाई दी एवं संस्था को पूर्ण सहयोग देने की बात कही।