नीमच।नीमच छात्र संघ की ओर से नवागत कलेक्टर दिनेश जैन का आज शाम को 4:00 बजे नीमच कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर में स्वागत किया गया | इस मौके पर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया गया | इस मौके पर मुख्य तरुण और तरुणिका उपस्थित थे - केशव नरेला ,अनुष्का नरेला ,, जयप्रकाश पुरोहित, जयप्रकाश जयसवाल,पीयू सांखला ,निशा गुर्जर ,आयुषी कोबलि, सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर नागदा एवं छात्र संघ के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे | एवं कलेक्टर ने कहा है, कि वह आगे इस छात्र संघ को सहयोग देंगे उन्हें, यह बात कही उसके बाद सभी छात्र संघ ने बहुत खुशी हुई वह चाहते हैं, कि यह संघ आगे बढ़े छात्र संघ की ओर से सभी सदस्यों ने कलेक्टर सर को धन्यवाद दिया |