नीमच। नवांकुर संस्था नीमच सुरेश लोक शिक्षण समिति द्वारा भादवा माता सेक्टर नंबर 1 में श्रीमान वीरेंद्र सिंह जी ठाकुर जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत संस्था अपना लगातार सहयोग प्रदान कर रही है इसके अंतर्गत संस्था के कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना के अंतर्गत भादवा माता सेक्टर नंबर 1 में सभी समितियों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत में लगाता भ्रमण कर सभी जगह से लाडली बहना योजना के फार्म भरवाने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं तथा जिन महिलाओं की ईकेवाईसी नहीं हुई है उनकी ईकेवाईसी करवाने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं संस्था के कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह चौहान द्वारा आज दिनांक 8/4/2023 दिन शनिवार को जो फार्म भरवाए गए वह इस प्रकार हैं ग्राम ल सूरी तवर मैं 37 फार्म ग्राम छायन मैं 4 फार्म ग्राम सेमली मेवाड़ से 37 फार्म ग्राम आमली खेड़ा से 22 फार्म ग्राम बोरखेड़ी पानेरी से 30 फार्म ग्राम जवासा से 14 फार्म ग्राम केनपुरिया से 8 फार्म ग्राम सावन से 42 फार्म ग्राम मांगरोल से 25 फार्म ग्राम मुंडला से 15 फार्म ग्राम भादवा माता से 15 फार्म ग्राम बोरदिया कला से 42 फार्म तथा वार्ड नंबर 9 से 50 फार्म तथा 30 की ईकेवाईसी कराई गई राजेंद्र सिंह चौहान नवांकुर संस्था नीमच सुरेश लोक शिक्षण समिति।