नीमच। दशहरा मैदान में आज एक ऐसा देखने को मिला जिसमे बिना लाज शरम के 2 प्रेमी जोड़े मिलते दिखे, जो खुलेआम एक दूसरे को गले लगाते दिखे ओर मोबाइल पर सेल्फी लेते दिखे। माता पिता को धोखा देकर युवक युवती ऐसे गुल खिला रहे हैं। और दशहरा मैदान के बीच मे खड़े होकर हँसी ठिठोली कर रहे हैं। इस प्रकार का दृश्य नीमच के बीच के खुलेआम देखा गया। पहले तो शहर के पार्क, वाटिका, गार्डनों, को लवर्स पॉइंट बनाया हुआ था। अब शहर के खेल मैदान को भी प्रेमी जोड़े द्वारा बक्शा नही जा रहा।इस दृश्य को देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रेमी युगल को किसी का डर नही हो।