नीमच। 15 अप्रैल 2023 स्कूल में कक्षा नर्सरी से चौथी कक्षा एवं कक्षा छठी से आठवीं तक की सभी बच्चों की मार्कशीट वितरण का कार्यक्रम समिति द्वारा अध्यक्ष श्री रतनलाल जी अहीर एवं सचिव कैलाश जी अहीर, कोषाध्यक्ष श्री प्रभु लाल जी रावत एवं सदस्य के माध्यम से कार्यक्रम संपादित हुआ एवं समिति के सभी अधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सभी बच्चों को पास होने की बधाई दी और आगे की कक्षा में जाने पर शुभकामनाएं देते हुए अच्छी पढ़ाई करने एवं सभी प्रकार के स्कूल कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कहा गया और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे भविष्य को लेकर प्रेरित किया। अतः स्कूल संचालक ज्ञानेंद्र कारपेंटर द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया एवं बच्चों के पास होने पर बधाइयां दी और अच्छे भविष्य की कामना की गई।