नीमच :- मेरे बड़े भ्राता एवं ऊँकारलाल, लक्ष्मीनारायण घनश्याम, सत्यनारायण के काकासा गणेशराम के पूज्य पिताजी राहुल राजेश के दादाजी श्री रामचंद्र जी नागड़ीवार का स्वर्गवास 85 वर्ष की आयु में शुक्रवार 17 फरवरी को हो गया है। श्री नागड़ीवार एक धार्मिक प्रवृत्ति व सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। जिनका उठावना एवं शोक निवारण 19 फरवरी रविवार सुबह 10 बजे डूंगलावदा नीमच में रखा गया है।