रिपोर्टर - दशरथ माली चीताखेड़ा-20अप्रैल। समीपस्थ ग्राम बमोरी की आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषण पकवाड़ा मनाया गया जहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा महिलाओं को रंगोली प्रतियोगिता महोत्सव एवं पोषण के बारे में समझाइश दी गई । इस अवसर पर आंगनवाड़ी केन्द्र पर बालक बालिकाओं द्वारा गेहूं, मूंगफली और मक्का अनाज से आकर्षक लुभावनी रंगोली की आकृति बनाई गई।सभी महिलाओं ने ध्यानपूर्वक सुना और समझा पोषण बनाने की विधि भी बताई गई ।इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केंद्र बमोरी में पोषण पकवाड़ा मनाया गया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता केसर देवी रावत सहायिका नीतू सेन एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नव अंकुर एवं गर्भवती महिला रानू व सपना धापू एवं किशोरी बालिका सहित मौके पर छोटे बच्चे उपस्थित थे।