logo

SHOK SANDESH: पत्रकार नवीन पाटीदार की माताजी कैलाशी बाई का निधन, परिवार में शोक अंतिम यात्रा आज

नीमच । कैलाश पाटीदार (कारूलाल) की धर्मपत्नी, समरथ ओर नवीन पाटीदार (वॉईस ऑफ एमपी) की माताजी रौनक, तन्मय ओर भव्य पाटीदार की दादीजी निवासी जवाहर नगर नीमच का देहन्तवास आज सुबह हो गया है, जिनकी अंतिम शवयात्रा आज 21 अप्रैल 2023 को प्रातः 11:30 बजे उनके निजनिवास स्थान जवाहर नगर से निकलेगी।

Top