रिपोर्टर प्रकाश सोलंकी पीपलवास चित्तौड़गढ़। *अग्निवीर परीक्षा और यूनिवर्सिटी परीक्षा की डेट सेम होने से एबीवीपी के स्टूडेंट्स ने आज कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया।* अग्निवीर परीक्षा और यूनिवर्सिटी परीक्षा की डेट सेम होने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं व स्टूडेंट्स ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। तपती धूप और तेज गर्मी के बावजूद भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर एग्जाम डेट को आगे बढ़ाने की मांग की। यूनिवर्सिटी को इस मामले में पहले भी दो-तीन बार शिकायत की और लेटर भी भेजे गए लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। एबीवीपी जिला संयोजक महेंद्र सिंह ने बताया कि अग्निवीर का एग्जाम 24 अप्रैल को होना है और इसी तारीख को पीजी कॉलेज में मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के एग्जाम भी होने हैं। इसको लेकर कई दिनों से डेट चेंज करने की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स को अग्निवीर परीक्षा के लिए चित्तौड़गढ़ से बाहर जाना होगा। ऐसे में एक ही दिन में और एक ही समय में यूनिवर्सिटी का एग्जाम और अग्निव का एग्जाम देना पॉसिबल नहीं है। यूनिवर्सिटी के एग्जाम जरूरी है, उसी तरह अग्निवीर का एग्जाम देना भी जरूरी है। इसके लिए स्टूडेंट के कई महीनों से तैयारियां की है। चाहे वह कॉलेज की पढ़ाई में हो या फिजिकल प्रैक्टिस इस बारे में पहले भी कॉलेज के प्रिंसिपल के जरिए कुलपति तक लेटर पहुंचाई जा चुके हैं और इसके बाद भी डायरेक्ट यूनिवर्सिटी को लेटर भी लिखे जा चुके हैं। हम लिखित कोई भी रिस्पांस नहीं आया। स्टूडेंट्स के फ्यूचर की बात पर क्यों नहीं बढ़ा रहे डेट आगे एबीवीपी के यूनिट अध्यक्ष प्रकाश गाडरी ने बताया कि यूनिवर्सिटी हो या सरकार, जब भी कोई जयंती या श्रद्धांजलि का अवसर आता है तो तुरंत उस दिन छुट्टी रख दी जाती है। लेकिन जब स्टूडेंट के फ्यूचर की बात आई तो एक दिन के लिए भी डेट आगे नहीं बढ़ा पा रहे है। जबकि स्टूडेंट दोनों में से कोई भी एग्जाम छोड़ना नहीं चाहता तपती धूप में सड़क पर बैठ कर किया प्रदर्शन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ छात्रसंघ अध्यक्ष भरत मेनारिया और अन्य स्टूडेंट्स भी इस प्रदर्शन में शामिल रहे। इस दौरान सभी कॉलेज के बाहर तपती धूप और तेज गर्मी में सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन कर रहे थे। चित्तौड़गढ़ जिले में इन दिनों तापमान भी 40 डिग्री के पार जा रहा है। सभी ने बाहर बैठकर जोरदार नारेबाजी भी की। इस दौर में सदर थाना का जाता भी मौके पर मौजूद रहा। सदर थाना पुलिस ने स्टूडेंट से को समझाने की कोशिश भी की लेकिन स्टूडेंट्स अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे।