logo

जिनेन्द्र एजुकेशन अकादमी ने किया वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित क्रिस्टी रही स्कूल में टॉपर

सिंगोली सत्र 2022-23 का वार्षिक परीक्षा परिणाम जिनेन्द्र एजुकेशन हाई स्कूल द्वारा शुक्रवार को घोषित किया गया जानकारी देते हुए संस्था संचालक अरविन्द विश्नोई एवं प्राचार्य रेखा विश्नोई ने बताया कि जिनेन्द्र एजुकेशन एकेडमी सिंगोली में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया हाई स्कुल परीक्षा जिसमे स्कूल की छात्रा क्रिस्टी पिता संदीप सिसोदिया पूरे विद्यालय में टॉप रही क्रिस्टी ने कक्षा 6 में 98.83 प्रतिशत अंक अर्जित किये जिसके साथ ही वह स्कूल में टॉपर रही । विद्यालय परिवार ने कुमारी क्रिस्टी सिसोदिया एवं पास हुए सभी बच्चो को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

Top