निंबाहेड़ा से पप्पु देतवाल की रिपोर्टर निंबाहेड़ा /सौधर्म बृहत्तपागच्छीय त्रिस्तुतिक जैनाचार्य विश्वपूज्य गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेंद्र सूरीश्वरजी महाराजा के प्रशिष्य की दिव्य कृपा एवं आशीर्वाद एवं गच्छाधिपती श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरिश्वरजी महाराज, आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जय रत्न सुरि श्वर जी महाराज की शुभ आज्ञा एवं मुनिराज डॉ.श्री सिद्ध रत्न विजयजी महाराज एवं मुनिराज श्री विद्वत रत्न विजय जी महाराज की प्रेरणा से पुण्यसम्राट धाम कचरिया खेड़ी में मेंगलवा निवासी शाह कांतिलाल डामरानी की धर्मपत्नी श्रीमती शांता डामरानी के वर्षी तप पारणे के पश्चात सोमवार शाम 400 लोगों के संघ के साथ पुण्य सम्राट धाम पहुंचने पर उनका ढोल नगाड़ों और माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया। पुण्य सम्राट धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष कांतिलाल जैन के नेतृत्व में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संतोष जैन, महामंत्री रवि मोदी, ट्रस्टी अभय परमार, निंबाहेड़ा, नरेंद्र काका चेन्नई, त्रिस्तुतिक श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष ऋषभ कुमार सेठिया, अभय कुमार सिरोहिया, वरिष्ठ श्रावक ज्ञानचंद पालेचा, राजेंद्र कुमार डांगी,नवयूवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र छाजेड़, मनोज पीपाड़ा, भांबी समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण भांबी श्रीमती चांदनी मोदी, श्रीमती अमिता जैन सहित प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में डामरानी परिवार की तपस्वी श्रीमती शांता देवी डामरानी का माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर अभिनंदन पत्र भेंट कर बहूमान किया गया, वहीं संघ पति कांतिलाल डामरानी, रुपचंद डामरानी,उत्तमचंद डामरानी, महिपाल डामरानी एवं सुमित डामरानी तथा परिवार की श्राविकाओ का मेवाड़ी पगड़ी, शाल और दुपट्टा पहनाकर ट्रस्ट मंडल की ओर से स्वागत एवं बहूमान किया गया। तपस्वी परिवार की ओर से इस मंगलमय अवसर पर ढोल नगाड़ों के बीच भगवान एवं दादा गुरुदेव की आरती का लाभ लिया गया तथा तपस्वी को कंधों पर उठाकर भाव पूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ नाच गाकर खुशियां प्रकट की गई। इस अवसर पर संघ ने आए अतिथियों ने मंदिर परिसर में चल रहे हैं निर्माण कार्य का अवलोकन किया एवं ट्रस्ट मंडल द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को बधाई दी। श्री जैन कुंथूनाथ राजेंद्र सुरी जैन श्वेतांबर तीर्थ ट्रस्ट मंडल, पुण्य सम्राट धाम कचरिया खेड़ी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बी.एम. शाह,संतोष जैन, महामंत्री रवि मोदी ने ट्रस्ट मंडल की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया।