नीमच। नीमच आज रीजनल महासचिव श्री प्रदीप अग्रवाल उज्जैन संयुक्त महासचिव श्री सुधीर अग्रवाल ग्वालियर रीजनल सचिव सेवा सुनील सींहल नीमच प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रदीप चोपड़ा प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री सुनील जी लवंगीकर प्रांतीय शाखा विस्तारक विनय मारू सभी पदाधिकारियों ने अवलोकन किया।परिषद परिवार का स्थाई प्रकल्प दीनदयाल रसोई घर चलाने हुए नर सेवा नारायण सेवा करने का कार्य करने के लिए विवेकानंद शाखा के सभी पदाधारीगणों को एवं सदस्यगणों को धन्यवाद दिया एवं सभी अतिथियों ने इस कार्य की प्रशंसा की एवं अपने उद्बोधन में कहां की मध्यप्रदेश में मात्र नीमच शहरी ऐसा है जहां गरीबों को ₹10 मात्र शुल्क में लगातार कोविड-19 काल में भी भोजन कराती आ रही है इसके लिए,विवेकानंद शाखा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गणों को इस पुनीत कार्य नर नारायण की सेवा के लिए कोटि-कोटि साधुवाद दिया धन्यवाद दिया।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम भारत माता एवं विवेकानंद जी की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर करी गई।शाखा अध्यक्ष- मनीष विजयवर्गी सचिव -ललित राठी कोषाध्यक्ष -कन्हैया सींहल दीनदयाल रसोई घर के संयोजक -श्री वीरेंद्र जायसवाल सहसंयोजक- प्रवीन अरोन्दकर अजीत रागंनेकर एवं कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण द्वारा सभी अतिथियों का तिलक माला एवं दुपट्टा पहना कर स्वागत व अभिनंदन किया।अतिथि द्वारा परिषद परिवार द्वारा किए जा रहे सामाजिक जनकल्याणकारी एवं मानव सेवा जैसे कार्य के लिए सभी सदस्यों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया कई अन्य सेवा कार्यों के विषय पर सभी सदस्यों से परिचर्चा करी प्रांतीय कार्यशाला पर भी विचार विमर्श किया गया आभार- सचिव ललित कुमार राठी ने माना..।।