जावद :- भारतीय जनता युवा मोर्चा जावद नव मतदाता युवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव तिवारी नीमच ने युवा मतदाताओं को भाजपा से जुड़ने केंद्र और राज्य सरकार की युवा नीतियों के बारे में जानकारी दी। भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष योगेश अहीर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में मप्र बीमारू राज्य था। जिसको भाजपा सरकार ने विकसित राज्य बनाया है। युवा नीति के माध्यम से सरकार ने अनेक योजनाएं युवाओं को दी, ताकि युवा हमारे हर क्षेत्र में आगे आकर अपना काम कर सकें। कमलनाथ की कांग्रेस की 15 माह की सरकार ने युवाओं को झूठ बोलकर 4 हजार बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, जो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि हम सब युवा मतदाता युवा चौपाल के माध्यम से जागृत होकर हर मतदान केंद्र पर केंद्र और राज्य सरकार को मजबूत करने का काम करें। हर मतदान केंद्र से युवा जागृत होकर चुनाव में पूरी ताकत के साथ भाजपा को जिताने का कार्य करें। इसी क्रम में जावद नगर परिषद अध्यक्ष सोहन माली ने युवा मतदाताओं को जागृत करते हुए कहा कि यह देश युवाओं के कंधों पर निर्भर है। इस मौके पर युवा मोर्चा अध्यक्ष हरिशंकर भेरावत हरिश पुरी गोस्वामी संदीप बाफना देवेन्द्र सिंह चोहान पंकज जैन रितेश शर्मा शुभम भाटी संजय शर्मा विजय उपाध्याय चेतन क्रिश श्रीवास्तव वेदान्त बंग कन्हैयालाल धाकड़ करण सिंह आदि मोजूद रहे। आभार मिडिया प्रभारी हरिश पुरी गोस्वामी ने माना।