logo

शिव शंकर भगवान के मंदिर उद्यापन एवं पुर्णाहुति कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री सखलेचा.....

सिंगोली :- मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री सखलेचा ने आदिवासी अंचल के ग्राम पंचायत कोज्या के ग्राम परीछा में शिव शंकर भगवान के मंदिर उद्यापन व पूर्णाहुति कार्यक्रम में पहुँचे व उद्यापन मंदिर समिति के 100 जोड़ो से रूबरू हुऐ वह सभी के स्वास्थ्य और समृध्दि की मंगलकामना की तथा वहां उपस्थित जनता को समाज मे व्याप्त बुरी आदतों शराब न पीने की शपथ दिलाई। तथा अपने बच्चो को हमेशा प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए प्रतिबद्ध किया जिसका सभी ने स्वागत किया। व सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना के बारे में बताया। उपस्थित जनता तथा मंदिर उद्यापन समिति की मांग पर माननीय मंत्री महोदय ने 4 चार लाख रुपये के (सराय) ड्रोन निर्माण की स्वीकृति तत्काल प्रदान की।जिसका वहां उपस्थित सभी जनता द्वारा मंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मंत्री महोदय के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल जी धाकड़ , भाजपा अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष पवन जी भील , युवा मोर्चा मंडल महामंत्री धीरेंद्र सिंह अम्बा, मंडल उपाध्यक्ष बाबूलाल जी धाकड़ कच्छाला भाजपा जिला मंत्री कैलाश बडेरा पूर्व सरपंच मदन जी खटीक कोज्या, पूर्व जनपद सदस्य बजेराम जी भील , जनपद सदस्य भागचंद जी कोज्या, घासीराम जी आदि उपस्थित थे

Top