नीमच 29 अप्रैल को अ भा पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक मुकेश पोरवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंदा डबकरा प्रदेश अध्यक्ष अशोक मुजावदिया जिला अध्यक्ष गणेश बढवाल की सहमति से नीमच नगर के अध्यक्ष सुनील डबकरा, ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए युवाओं को दाहित सोपे हे सचिव संदीप पोरवाल, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमें संरक्षक मुकेश पोरवाल, शांतिलाल गुप्ता एलआईसी, रामविलास वेद,नरेंद्र पोरवाल, देवेंद्र रत्नावत,मनीष गुप्ता इंजीनियर, उपाध्यक्ष पद पर दीपक मुजावदिया, विशाल पोरवाल, सुनील धनोतिया नलवा, सहसचिव लव(अजय )पोरवाल, प्रवक्ता अमित गुप्ता को नियुक्त किया कार्यकारिणी में 22 सदस्यों को लिया गया जिसमें संतोष उदिया, मोहित काला, महेश मांदलिया(परी), महेश वेद, गौरव पोरवाल, सनी पोरवाल, गोविंद पोरवाल एलआईसी, महेश गुप्ता इलेक्ट्रिक, पंकज पोरवाल पोरवाल मोबाइल, शैलेंद्र पोरवाल पालसोड़ा, राजेश गुप्ता ग्रीन पावर, मारुति नंदन धनोतिया, जयंत मजावदिया, शुभम पोरवाल (पालसोडा), अशोक डबकरा, राकेश मरच्या, पिंकेश सेठिया, शुभम वेद, हरीश पोरवाल(पालसोडा), आदित्य डबकरा मेहनोत नगर, मयंक गुप्ता, अंशुल धनोतिया को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है उक्त जानकारी पोरवाल युवा संगठन के सचिव संदीप पोरवाल ने दी