logo

छोटी सी उम्र से ही कॉम्पिटीशन में भाग लेने संघर्ष करने से जीवन मे सफलता मिलती है - संतश्री मणिमहेश चेतन्य महाराज निःशुल्क चित्रकला मेहन्दी प्रतियोगिता सम्पन्न...

मन्दसौर ।वर्तमान दौर में हर क्षेत्र में संघर्ष करना पड़ रहा और अगर छोटी सी उम्र से ही संघर्ष कर अपना स्थान पाने के लिये ऐसी कॉम्पिटिशन प्रतियोगिता में सहभागिता करने से ही जीवन मे सफलता प्राप्त होती है उक्त विचार मेनपुरिया आश्रम के संतश्री मणिमहेश चेतन्य ने सामाजिक संस्था लाड़ली परिवार द्वारा सुराणा परिवार के सौजन्य से शिशुवन प्ले स्कूल में आयोजित चित्रकला एवं मेहन्दी प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले बच्चों और उनके माता पिता को आशीर्वचन देते हुए कहा कि धन्यवाद देना चाहता हूँ सुराणा परिवार को की उन्होंने आज के संघर्ष ओर कॉम्पिटिशन के दौर में छोटी सी उम्र से ही ऐसी कॉम्पिटिशन प्रतियोगिता करवा कर बच्चों को मानसिक रुप से तैयार किया जा रहा है मुझे आयोजको द्वारा यह जानकारी दी गई है कि शिशुवन प्ले स्कूल में छोटे छोटे बच्चों को नियमित सामान्य ज्ञान व अन्य गतिविधियां भी सिखाई जाती है और माह में 1 बार उनका टेस्ट के रूप में ऐसी प्रतियोगिता क्लास में आपस मे ली जाती है लेकिन इस बार जिले के शहर के बच्चों के बीच प्रतियोगिता करवा कर बच्चों को भविष्य में आने वाली प्रतियोगिता परीक्षा हेतु मानसिक रूप से तैयार करवाया जा रहा है। में धन्यवाद करना चाहता हूँ उन पेरेंट्स को जिन्होंने सुराणा परिवार द्वारा आयोजित इस निःशुल्क प्रतियोगिता में अपने बच्चों को शामिल कर उनका आत्म विशवास बढ़ाया इस अवसर स्वागत उद्बोधन देते हुए संस्था के विजय सुराणा ने कहा कि हमारी संस्था शिक्षा की गुणवत्ता के साथ बच्चो के शारीरिक व मानसिक विकास की ओर समय समय पर कार्य करती है और यह हमारा संकल्प है कि हम जिले, शहर के बच्चों के लिये जितना अच्छा कार्य गतिविधियों को संचालित कर सकें आज के इस आयोजन में हमनें मेहन्दी प्रतियोगिता ओर चित्रकला प्रतियोगिता को दो दो ग्रुप सीनियर व जूनियर में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरुस्कार रखें गये आगे भी हमारी संस्था शिक्षा के साथ अन्य मनोरंजक ज्ञानवर्धक गतिविधियों के लिये दृढ़संकल्पित है।इस अवसर पर प्राचार्य आदित्य सिंह ने कहा कि छोटे छोटे बच्चों में ईशवर का वास होता यह बहुत ही कोमल कच्ची मिट्टी की तरह होते इनको जैसा अभी डालेंगे वैसे ही शारीरिक मानसिक विकास होगा शुरुआत बहुत अच्छी है इस अवसर पर रमेश पँडित ने कहा कि सामाजिक संस्था लाड़ली परिवार पूरे वर्ष बच्चों के लिए समय समय पर कई गतिविधियों को संचालित करता है और लड़कियों और महिलाओं को निःशुल्क ड्रायविंग लायसन्स बनवाना ओर उनका सम्मान करना स्वरोजगार उपलब्ध करवाना आज मुझे बहुत प्रसन्नता है कि सुराणा परिवार समय समय ऐसे आयोजन करता है इस लिये इनके नाम से ही इतनी बड़ी संख्या में बच्चों और पेरेंट्स ने सहभागिता की है ऐसे ही आपकी संस्था बच्चों का विकास करती रहें और आपकी संस्था प्रगति करती रहें है। प्रतियोगिता में विशेष रूप से जिले की फेमस मेहन्दी आर्टिस्ट सुश्री सपना प्रजापत जिले की वरिष्ठ फ़ाईन आर्टिस्ट श्रीमती प्रियंका कपूर और शादी का शगुन पैकिंग & बर्थ डे डेकोरेशन एक्सपर्ट सुश्री रक्षिता भावसार आदि ने बच्चों द्वारा बनाई ड्राइंग व मेहन्दी के प्रतियोगी का चयन करनें में विशेष सहयोग किया गया, इस अवसर पर सामाजिक संस्था लाड़ली परिवार द्वारा 6 दिवसीय एक समर केम्प की भी घोषणा की गई जिसमें मेहन्दी ,ड्रॉइंग, क्लेग्राफी ,ओर आर्ट & क्रॉफ्ट सिखाया जायेगा समय सुबह 9 से 1 बजे तक स्थान महिला मंडल स्कूल फीस मात्र 100 पंजीयन शुल्क रखा गया है,,,कार्यक्रम की शुरुआत संतश्री ने भजन गाकर मन्त्रो के साथ कि गई अवसर पर स्कूल स्टॉप पेरेंट्स उपस्तित थे कार्यक्रम का संचालन अनिल संगवानी ने किया अंत में आभार रिपांशु गर्ग ने माना

Top