रुण्डेड़ा 1 मई :- ग्राम पंचायत रुण्डेड़ा के हाल ही में संचालित हुए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में वर्तमान में 246 छात्र छात्रा अध्यनरत है लेकिन स्थाई रूप से विद्यालय में 2 शिक्षक ही शिक्षा देने के लिए कार्यरत है,बच्चो की पढ़ाई संबंधी समस्या को देखते हुए दुबई मित्र मंडल के भामाशाह भगवानलाल मेनारिया,हीरालाल हरजोत,मुकेश तोलावत,नंदलाल जावत एवं लक्ष्मीलाल भट्ट ने स्मार्ट शिक्षा की पहल करते हुए 45 हजार रूपए की लागत का प्रोजेक्टर भेट किया। व अन्य सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग देने की घोषणा की। भामाशाह भगवानलाल का शिक्षा विभाग के अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल मेनारिया व विद्यालय स्टाफ ने तिलक व उपरना,लाल पगड़ी पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल मेघवाल,विद्यालय संस्था प्रधान वीना शर्मा तथा विद्यालय विकास समिति के सुरेश कामदार,लक्ष्मी लाल मेगावत,भगवती लाल मेनारिया,मोतीलाल मेनारिया,हिम्मत भट्ट,जयन्त कुमार,अमित,अशोक,गोविन्द बनवारीलाल, मैना मेनारिया, लखन मेनारिया उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक सुरेश मेनारिया ने किया।