जावद - विद्या भारती के निर्देशन में ग्राम भारती शिक्षा समिति मालवा द्वारा मार्गदर्शित नीमच जिला ग्राम विकास शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर चड़ोल में अतिथि संयोजक मंडल वरिष्ठ सदस्य मांगीदास बैरागी, नगजीराम लौहार, अध्यक्ष अंबालाल धाकड़, युवा मंडल अध्यक्ष शांतिलाल धाकड़, अभिभावक रणजीतसिंह सिसौदिया, मोहनलाल लौहार ने मां सरस्वती, प्रणवाक्षर ॐ, भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। उक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य दिलीप पाटीदार जावी ने बताया कि भैया, बहिनों के शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सभी पहलुओं से सर्वांगीण विकास के लिये विद्यालय में वार्षिक गतिविधियां संचालित की जाती है उन सभी गतिविधियों में सहभागिता करने वाले सभी भैया, बहिनों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही विद्यालय में भैया, बहिनों के सर्वांगीण विकास के लिये कृतसंकल्पित आचार्य परिवार का भी अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। ततपश्चात कक्षा 1 ली से 4 थी व 6 टी व 7 वी कक्षा के प्रगति पत्रक वितरण किए गए। कार्यक्रम में विशेष रूप से आचार्य परिवार से कमलेश धाकड़, सुश्री पायल कुंवर, सुश्री आशा कुंवर, राधाबाई सेन भुआजी का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत बाल भारती के भैया सत्यनारायण धाकड़ व लीलाशंकर धाकड़ ने किया। कार्यक्रम का संचालन व आभार विद्यालय प्रधानाचार्य दिलीप पाटीदार जावी ने किया। कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के बाद हुआ। उक्त जानकारी विद्यालय प्रचार प्रमुख कमलेश धाकड़ ने दी।