logo

निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं जांच शिविर का हुआ आयोजन, 400 मरीजों की जांच की

रामपुरा तहसील मुख्यालय पर इलायंस क्लब रामपुरा के तत्वधान में स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण जी एवं स्वर्गीय श्रीमती झमकू भाई डबकरा की स्मृति में गोमाबाई नेत्रालय नीमच के सहयोग से विशाल एवं निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन रामपुरा के पोरवाल पंचायती भवन धान मंडी रामपुरा पर किया गया कार्यक्रम के शुभारंभ में डबकरा परिवार से श्रीअनिल डबकरा ने बताया कि मानव सेवा सबसे उत्तम धर्म है एवं उक्त सेवा का लाभ डबकरा परिवार को मिल रहा है ऐसे में हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि अपने ही नगर के लोगों की सेवा का मौका ईश्वर ने हमें दिया है कार्यक्रम का शुभारंभ शिविर आयोजक डॉ गोविंद प्रसाद डबकरा द्वारा मय पत्नी दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया तत्पश्चात लायंस क्लब रामपुरा के पदाधिकारियों अध्यक्ष प्रदीप कर्नावट सहित समस्त एलायंस क्लब पदाधिकारियों द्वारा शिविर आयोजक परिवार का माला पहना कर सम्मान किया गया साथ ही गोमाबाई नेत्रालय से पधारे डॉक्टरों का भी माला पहना कर सम्मान किया गया शिविर में सभी प्रकार के नेत्र रोगियों की नजर चश्मा काला पानी मोतियाबिंद नासूर एवं कालापानी सहित सभी प्रकार के नेत्र रोगो की जांच निशुल्क की गई आसपास क्षेत्र से लगभग 400 मरीजों ने शिविर में पहुंचकर अपना नेत्र परीक्षण करवाया गोमाबाई नेत्रालय नीमच की टीम द्वारा सभी रोगियों का नेत्र परीक्षण कर 150 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया है जिनका गोमाबाई नेत्रालय में मोतियाबिंद ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा इस दौरान मरीजों को नेत्रालय पहुंचने एवं वापस लाने की व्यवस्था भी एलायंस क्लब द्वारा निशुल्क रहेगी गौरतलब हो की विगत 4 दशक से नगर की समाज सेवी संस्था एलायंस क्लब द्वारा क्षेत्र में प्रतिवर्ष नेत्र शिविर सहित गरोबो की सहायतार्थ विभिन सेवा प्रकल्पो के माध्यम से मानव कल्याण के काम निरंतर जारी हे कार्यक्रम का संचालन संदीप सोनी द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रकाश घोटा अजय दानगड़ निर्मल पोखरना संजय चेलावत गोपाल कारा कैलाश मेहता सुन्दरलालजी नंदवाना ओम प्रकाश गुप्ता घनश्याम मजावदिया राकेश जैन जगदीश खंडूजा कमल खाबिया श्री ए के लक्कड़ यशवंत करेल मुकेश राठौर बाबू भाइ दुआ सहित नगर के अनेक समाज सेवी नागरिक उपस्थित रहे

Top