यूं तो नगर परिषद सरवानिया महाराज आए दिन सुर्खियों में बना ही रहता है लेकिन विगत कई महीनो से पुरानी पानी की टंकी के समीप एक नाली के अंदर काफी समय से पाइपलाइन लीकेज होकर हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है लेकिन जिम्मेदारों को अवगत कराने के बाद भी आज तक उक्त पाइप लाइन को ठीक करने की जिज्ञासा अभी तक किसी में जागृत नहीं हुई, शायद नगर परिषद को किसी गंभीर समस्या का इंतजार है ज्ञात रहे कि अगर किसी गंदे पानी की नाली के निकास वाली जगह पर पीने के पानी की पाईप लाइन लीकेज होगी तो पानी की सप्लाई बंद होने के बाद उसमें रिटर्न गंदा पानी जरूर जाएगा लेकिन शायद नगर परिषद सरवानिया महाराज को इस बात से कोई लेना-देना नहीं है आखिर क्यों परिषद गांव की जनता को गंदा मट-मेला पानी पिलाने पर मजबूर हो रही हैं, संबंधित विभाग उक्त कार्य को अविलंब ठीक कर नगर की जनता को साफ स्वच्छ जल पीने के लिए उपलब्ध करवाये तथा इस प्रकार की घोर लापरवाही करने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें जिससे कि भविष्य में इस प्रकार की कोई पुनरावृत्ति ना हो।