logo

मंत्री आंजना की कार्यशैली को देख बंजारों का खेड़ा के ग्राम वासियों ने भाजपा छोड कांग्रेस का दामन थामा

निंबाहेड़ा। राजस्थान सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना साहब* की कार्यशैली, क्षेत्र में कराये गये विभिन्न विकास कार्यों एवं कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर छोटीसादड़ी पंचायत समिति उपप्रधान विक्रम जी आंजना की उपस्थिति में ग्राम पंचायत सतखंडा के ग्राम बंजारो का खेड़ा के सभी ग्रामवासियो ने ( महिला एवं पुरुष ) द्वारा गुरुवार कों मंत्री आंजना के केसुन्दा निवास पर पहुंचकर भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित हुए एवं कांग्रेस पार्टी के लिये समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान छोटीसादड़ी उपप्रधान आंजना ने सभी कार्यकर्ताओं के स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर चितौड़गढ़ प्रतापगढ़ सरस डेयरी डायरेक्टर भरत आंजना, पपू आंजना, ज़िला फुटबॉल संघ उपाध्यक्ष रामकिशन चौधरी,वार्ड पंच रतनलाल रेगर, प्रीतेश जैन, धर्मेंद्र लक्षकार, राजू मेघवाल, सिद्धार्थ साहू, साबू बाई बंजारा, गेंदी बाई बंजारा, कमली बाई बंजारा, बची बाई बंजारा , इंद्रा बाई बंजारा, कमली बाई बंजारा, सुशीला बाई बंजारा, गीता बाई बंजारा , गेंदी बाई बंजारा, बढ़ी बाई बंजारा,गेंदा लाल जी बंजारा ,मान सिंह बंजारा, रतन लाल जी बंजारा , राजू जी बंजारा , देवीलाल जी बंजारा, सुरेश जी बंजारा , जगदीश जी बंजारा, देवीलाल जी बंजारा , कालू जी बंजारा , कंवर लाल बंजारा, विनोद बंजारा, अंकित बंजारा , लोकेश बंजारा, कंवर लाल बंजारा , गोपाल बंजारा, रतन बंजारा, सरदार बंजारा सहित महिलाएं और पुरुष एवं नवयुवक उपस्थित थे।

Top