रिपोर्ट -पप्पू देतवाल। निंबाहेड़ा। भीम आर्मी भारत एकता मिशन आजाद समाज पार्टी प्रदेश महासचिव एवं उदयपुर संभाग प्रभारी जी सुनील जी भारतीय ने चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा तहसील में चित्तौड़गढ़ जिले के सभी पदाधिकारियों की ली समीक्षा मीटिंग और साथ ही 20 अगस्त 2023 को जयपुर में होने वाले सामाजिक न्याय महासम्मेलन को लेकर सभी साथियों को जिम्मेदारी दी गई मीटिंग सुनील जी भारतीय के नेतृत्व में की गई उदयपुर संभाग प्रभारी आजाद समाज पार्टी संतोष मेघवाल आजाद समाज पार्टी कोटा संभाग प्रभारी मीरा मेघवाल आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष शेट्टी वाल्मीकि अंबेडकर क्रांति मंच जिला अध्यक्ष कैलाश आर्य प्रकाश चंद्र मेघवाल कृपाराम जी की खेड़ी अशोक बैरवा चित्तौड़गढ़ निलेश जटिया छगनलाल जोगी भेरू लाल मेघवाल डूंगला मनोहर लाल राहुल सेमलिया राजेश मेघवाल नारायण लाल भील राजू भील प्रेम बेरवा मोहन मेघवाल सुरेश मेघवाल सुनील मेघवाल और कई साथी मौजूद थे भीम आर्मी भारत एकता मिशन के सभी साथियों द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले से सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा जयपुर में 20 अगस्त को होने वाले सामाजिक महासम्मेलन में जाने का महाप्रणा लिया