logo

मदन लाल राठौर का लगातार जारी जन संपर्क भाजपा कार्यकर्त्ता में जारी असंतोष एवं समरसता भाव जाग्रत करने के लिए लगातार कर रहे दौरे

मदन लाल राठौर का लगातार जारी जन संपर्क भाजपा कार्यकर्त्ता में जारी असंतोष एवं समरसता भाव जाग्रत करने के लिए लगातार कर रहे दौरे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री मदनलाल राठौर मनासा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में फैले असंतोष एवं नाराजगी को लेकर सभी कार्यकर्ताओं में समरसता भाव पैदा करने के लिए लगातार क्षेत्र में दौरे कर रहे हैं जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है गौरतलब हो कि मनासा विधानसभा क्षेत्र को लगातार सभी सर्वे एवं मीडिया संस्थानों द्वारा रेड जोन में बताया गया है सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार मनासा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं मौजूदा विधायक की कार्यशैली के चलते क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में असंतोष है जिसके चलते भाजपा कार्यकर्ताओ में निराशा नजर आ रही है उसी को लेकर सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं मूलतः मनासा विधानसभा क्षेत्र के तलाउ के निवासी श्री मदन लाल राठौर ने क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर भाजपा कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार भेंट कर उनके बीच जारी असंतोष को समाप्त कर उनमें सामाजिक समरसता भाव लाने का प्रयास कर रहे हैं गौरतलब हो कि श्री मदनलाल राठौर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के साथ-साथ अनेको महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर बालयकाल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ने के बाद छात्र जीवन से पार्टी की सेवा करते आ रहे हैं सन19 82 में छात्र जीवन से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर अपने जीवन की राजनीतिक शुरुआत करने वाले श्री मदन लाल राठौर भाजपा के आधार स्तम्भ कहे जाने वाले श्री कुशाभाऊ ठाकरे के साथ रह कर पार्टी का काम करते आये हे हैं एवं मालवा के गांधी कहे जाने वाले डॉक्टर लक्ष्मी नारायण पांडे के तीन चुनाव में चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष रहे हैं जिसके चलते तीनों चुनाव में डॉक्टर लक्ष्मीनारायण पांडे ने विजय हासिल की वर्ष १९७६ में आपात काल के दौरान ४ माह तक वरिष्टजनों के साथ जेल बंदी रहे भाजपा संगठन द्वारा श्री मदन लाल राठौर को जो-जो जिम्मेदारियां दी गई उसका उन्होंने बखूबी पालन करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पार्टी को वहां से विजयश्री दिलाई है श्री राठौर ने संघ की तृतीय वर्ष की शिक्षा ग्रहण करने के बाद भारतीय जनता पार्टी की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष के पद पर रहते हुए अभी वर्तमान में सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के पद पर रहते हुए पार्टी की सेवा करते आ रहे हैं अभी वर्तमान में गुजरात चुनाव के दौरान श्री राठौर को आनंद जिले की बागडोर दी गई थी जोकि कांग्रेस सीट मानी जाती थी पर श्री राठौर के प्रयासों से आनंद सीट पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की झोली में आई है श्री राठौर द्वारा मनासा विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रुठे कार्यकर्ताओं को मनाया जा रहा है एवं उनकी लोकप्रियता उनके वक्तव्य शैली से प्रभावित होकर लोग श्री मदनलाल राठौर के साथ लगातार जुड़ते जा रहे हैं श्रीमदन राठौर की राजनैतिक यात्रा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के बैनर तले 1982-83 में पी.जी. कालेज मांदसौर के अध्यक्ष पद से यात्रा प्रारांभ की हैं। श्री राठौर ने अब तक भारतीय जनता पार्टी से आज तक कु ल 09 (नौ) चुनाव लडे है और लोकप्रियता के चलते जनता के आशीवाद से सभी चुनाव जीते हे दायित्व निर्वहन 1. सांगठन मांत्री:- वर्ष 1986-1994 जिला रतलाम, मंदसौर एवं नीमच 2. स्व. डॉ. लक्ष्मीनारायण पाांडे के मांदसौर जावरा सांसदीय क्षेत्र के लगातार तीन लोकसभा चुनावोां का सांचालन, तीनो में वीजयी प्राप्त की ( वर्ष 1998, 1999 एव 2004) I 3. वर्ष 2011-12 मे भा. ज. पा. जिलाध्यक्ष मदसौर 4. अध्यक्ष जिला पचायत मदसौर। 5. राष्ट्रीय स्वयांसेवक सघ तृतीय वर्ष प्रशिक्षण प्राप्त 6. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष, जिला मंदसौर एवं नीमच । 7. वर्तमान दायित्व – (अ) प्रदेश सहयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ , भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश (ब) सचालक : भारतीय खाद्य निगम , भारत सरकार ( जनवरी 2020 से अनवरत ) पुरस्कार : इफको (IFFCO) द्वारा सन 2019 - 20 में सहकरीता बधु ऑल इंडिया पुरस्कार एव 11 लाख की राशि भी प्रदान की गई । ( सहकारिता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर का पुरुस्कार ) जीवन परिचय संगठनात्मक दायित्व : 1. भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य झाबुआ एवं रतलाम जिले का प्रभारी का दायित्व । 2. सन 1986 से लेकर 1994 तक माननीय कु शाभाऊ ठाकरे जी द्वारा मंदसौर, रतलाम, नीमच जिले का संगठन मंत्री का दायित्व दिया गया । 3. भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री एवं सन 2011 , 12 में मंदसौर जिला अध्यक्ष का दायित्व रहा । 4. मध्यप्रदेश शासन के संस्कृत विभाग एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के तत्वाधान में आदी शंकराचायाजी की प्रतिमा हेतु धातु संग्रहण एवं जनजागरण अभियान के अंतगात आयोजित एकात्म यात्रा के जिला प्रभारी का दायित्व 5. स्व. डॉ. लक्ष्मीनारायणजी पांडे के मंदसौर जावरा संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव के के दौरान लगातार तीन बार -  1998-1999  1999-2004 एवं  2004-2009 में संगठन के आदेशानुसार सफलतम चुनाव संचालन किया गया जिसमे तीनों बार प्रचंड बहुमत से पार्टी को विजय प्राप्त हुई। 6. संगठन के आदेशानुसार गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हरयाणा एवं राजस्थान आदि राज्यों में विधानसभा निर्वाचन के दौरान सौंपे गये दायत्वों का सफलतम निर्वाहन किया गया। 7. पूर्व में नीमच, जावद एवं गरोठ के विधानसभा निर्वाचन के दौरान चुनाव प्रभारी के दायत्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया गया। 8. विधानसभा निर्वाचन 2018 में गरोठ विधानसभा क्षेत्र में सफलतम चुनाव संचालन किया गया।परिणाम स्वरूप भाजपा प्रत्याशी श्री देवी लाल जी धाकड़ को विजय श्री प्राप्त हुई । जनप्रतिनिधि के रूप में दायित्व :- 1. नगर पंचायत मल्हारगढ़ में पार्षद ( 1978 – 1983 ) । 2. वर्ष 1982-83 में शासकीय स्नातकोत्तर महाविदयालय मंदसौर में सचिव (एबीवीपी से)। 3. वर्ष 1983 -84 में शासकीय स्नातकोत्तर महाविदयालय मंदसौर में अध्यक्ष (एबीवीपी से ) । 4. प्राथ. कृ पर्ष साख सह. संस्था मल्हारगढ में अध्यक्ष ( 1986 – 1991 ) 5. जनपद पंचायत मल्हारगढ में सदस्य । 6. जिला पंचायत मंदसौर में सदस्य । 7. अध्यक्ष जिला पंचायत मंदसौर ( 2005 – 2010 )।

Top